फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा का भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।
भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा आवास विकास स्थित भाजपा मुख्यालय पर पहुंचे जहां पर एकत्रित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनको शुभकामनाएं और बधाई दी।
उन्होंने जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद आगामी कार्यक्रमों की घोषणा होगी उन्होंने कहा भाजपा का संगठन कार्यकर्ता आधारित है संगठन के कार्यकर्ताओं के बल पर ही भारतीय जनता पार्टी प्रदेश व देश की सत्ता पर काबिज है। भाजपा का संगठन एक परिवार के रूप में कार्यकर्ता है छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी संगठन के लिए महत्वपूर्ण है आगामी आने वाले विधानसभा और पंचायत के चुनावों में भी लगातार जीत का सिलसिला जारी रहेगा
इस अवसर पर भाजपा जिला मुख्यालय पर जिला महामंत्री
डीएस राठौर, संकिसा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल राजपूत आलू विपणन संघ सभापति विमल कटिहार अभिषेक बाथम पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास पांडे जिला मंत्री गोपाल राठौर सदर विधानसभा आईटी संयोजक रवि बाजपेई नगर पश्चिम मंडल अध्यक्ष वीर बहादुर पाल अमन गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद है।
