होली मिलन समारोह में समाजवादी पार्टी की एकजुटता और भाईचारे का संदेश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र यादव द्वारा ग्राम पंचायत सिरौली में उनके निज प्रतिष्ठान कोल्ड स्टोरेज में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह यादव, एवं कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि होली का पर्व सामाजिक भाईचारे को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नीतियों से समाज में जो दूरियां बढ़ी हैं, उन्हें ऐसे आयोजनों से कम किया जा सकता है।

युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र यादव ने सिरौली ग्राम पंचायत के संगठनात्मक मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि यदि हम सभी एकजुट रहें, तो अपने क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख से लेकर बड़े राजनीतिक पदों तक अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं, जिससे विकास को गति मिलेगी।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान सत्येंद्र यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल मालाओं एवं गमछा उड़ाकर आभार व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने कहा कि वरिष्ठ समाजवादी नेता राजेंद्र सिंह यादव का परिवार समाजवादी मूल्यों से हमेशा जुड़ा रहा है और उनकी तीसरी पीढ़ी भी इस आंदोलन को सशक्त कर रही है।कहा कि जब समाजवादी पार्टी का उदय हुआ था उस समय नेताजी मुलायम सिंह यादव को जितेंद्र सिंह यादव के परिवार ने सिक्कों से तौलकर पार्टी की मदद की थी, जो उस समय बहुत बड़ी बात थी।

कार्यक्रम में फाग गायन ने उत्सव को और रंगीन बना दिया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मनोज यादव, जिला सचिव राजन यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय अनुरागी, सह मीडिया प्रभारी अखिल कठेरिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Check Also

एनटीपीसी की एक के बाद एक तीन यूनिटें ठप : नौ राज्यों में गहराया बिजली संकट

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एनटीपीसी परियोजना में एक के बाद एक तीन यूनिटें बंद हो गई हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *