सत्ता संरक्षण में चल रहा लूट का गिरोह : इन्वेस्ट यूपी से लेकर थानों तक में भ्रष्टाचार : अखिलेश यादव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राजधानी लखनऊ में इन्वेस्ट यूपी में उगाही के मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। इन्वेस्ट यूपी से लेकर थाने, तहसील तक फैले भ्रष्टाचार से आम जनता त्रस्त है। सत्ता संरक्षण में वसूली और लूट का पूरा गिरोह चल रहा है। हर विभाग में लूट मची है। इस वसूली और भ्रष्टाचार में सरकार के कई अफसरों की भी साठगांठ है।
अखिलेश ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि औद्योगिक विकास और निवेश के नाम पर संगठित भ्रष्टाचार हो रहा है। खुलेआम कमीशनखोरी चल रही है। जब वसूली का खुलासा हो गया तो निलंबन का नाटक रचा जा रहा है। इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं, कोई और है। इस खेल में बड़े-बड़े शामिल हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब बंटवारा सही नहीं हो पाता तो मामला उजागर होता है। भाजपा के नेता और पदाधिकारी स्वयं स्वीकार करते हैं कि उन्होंने इतना भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं देखा। भाजपा सरकार में एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं से लेकर सड़कों के निर्माण कार्यों तक में हर जगह लूट हो रही है।

Check Also

समाजवादी छात्र सभा ने वी.पी. मंडल जी को दी श्रद्धांजलि : श्रेयकांत कटियार बने सदर विधानसभा अध्यक्ष

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  समाजवादी विचारधारा को युवाओं में विस्तार देने हेतु समाजवादी छात्र सभा की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *