कन्नौज : स्कूल चलो अभियान: डीएम ने बांटी किट, सीडीओ ने दिखाई हरी झंडी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय बेहरिन में नव प्रवेशी कक्षा-1 के 5 बच्चों का माल्यार्पण कर स्टेशनरी किट एवं कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों का माल्यार्पण कर नवीन पाठ्यपुस्तकें वितरित की। 

उन्होने कहा कि नये शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है, लगनशील होकर प्रयास करें कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहने पाये। शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन विद्यालयों में करायें। शिक्षक अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुये स्कूल में न्यायसंगत, समावेशी और आनंदयमय वातावरण में बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दें। छात्रों के भविष्य और विकास के लिये निरन्तर हर सम्भव प्रयास करें। विद्यालयों में शिक्षक और बच्चो की उपस्थित शतप्रतिशत होनी चाहिये।

 भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि शिक्षक शिक्षण क्षेत्र में बेहतर कार्य करके बच्चो का भविष्य बेहतर बनाने प्रयास करें। इसके पूर्व जनपद बरेली से मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ का सजीव प्रसारण को देखा व सुना गया।

मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जनपद स्तरीय कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर बनवारी के बच्चों ने गीत के माध्यम से पापा मेरा नाम लिखवा दो सरकारी स्कूल में, शिक्षा के महत्व पर नाटक प्रस्तुत कर नामांकन हेतु जन समुदाय को प्रेरित किया। प्राथमिक विद्यालय ऐमा के बच्चों ने नाटक के माध्यम से शिक्षा जरूरी है पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक ब्लॉक से आपरेशन कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान एवं शैक्षिक सत्र 2024-25  नामांकन में सर्वाधिक वृद्धि करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को मोमेंटो एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  सन्दीप कुमार ने अच्छा कार्य करने वाले एआरपी एवं एसआरजी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले समस्त बच्चों को भी स्टेशनरी किट वितरित कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन स्नेहलता द्विवेदी एवं आशुतोष दुबे ने किया। अतुल दीक्षित, रोहित वर्मा ने रंगोली के माध्यम से स्कूल चलो अभियान का सन्देश दिया। इस अवसर खंड शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार, संजय कुमार, आनन्द द्विवेदी, मधुलिका बाजपेई सहित गुंजन भदौरिया, राम रतन सिंह अमित मिश्रा, संजीव कटियार, विकास कुमारी उपस्थित रही।

Check Also

सरकार के संरक्षण से करणी सेना कर रही प्रदर्शन, जाति देखकर यूपी में होता है एक्शन : रामगोपाल यादव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  आगरा में क्षत्रिय करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *