नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को लगभग सभी आयातों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की। उन्होंने इस आदेश को अमेरिका के लिए “आर्थिक स्वतंत्रता की घोषणा” बताया है। श्री ट्रम्प ने भारतीय आयातों पर 26 प्रतिशत कर लगाने की घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार श्री ट्रम्प ने भारत के लिए 26 प्रतशित की ‘छूट’ वाली पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की। चीन पर अब 34 प्रतिशत टैरिफ लगेगा जबकि यूरोपीय संघ पर 20 प्रतिशत शुल्क लगेगा। टैरिफ घोषणा के तुरंत बाद लागू हो गए। उन्होंने इस अवसर को ‘मुक्ति दिवस’ बताया। यह घोषणा व्हाइट हाउस रोज़ गार्डन से भारतीय समयानुसार रात 1ः30 बजे पर की गई और इस कार्यक्रम को व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया गया।
