वक्फ संशोधन बिल पर जेडीयू के समर्थन से पार्टी में फूट, डॉ. मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में देर रात पारित किया गया, जिस पर कई मंचों से विरोध के बावजूद एनडीए में शामिल जेडीयू ने समर्थन दिया। इस फैसले के बाद जेडीयू में बगावत शुरू हो गई है, और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मोहम्मद कासिम अंसारी ने वक्फ बिल का समर्थन करने पर सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
अब विश्वास टूट गया है : अंसारी
डॉ. कासिम अंसारी ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि उन्हें और भारत के लाखों मुसलमानों को यह विश्वास था कि नीतीश कुमार एक पूरी तरह से सेक्युलर विचारधारा के नेता हैं, लेकिन अब यह विश्वास टूट गया है। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल 2024 के जेडीयू द्वारा समर्थन करने की कड़ी आलोचना की और कहा कि इससे उन्हें और मुसलमानों को गहरा आघात पहुंचा है।
ललन सिंह से काफी आहत हुए
कासिम अंसारी ने आगे कहा कि लोकसभा में जेडीयू के नेता ललन सिंह ने जिस तरीके से इस बिल का समर्थन किया, उससे वह काफी आहत हुए हैं। उनका कहना था कि इस प्रकार के बयान और फैसले से पार्टी और उसके समर्थकों की नज़र में बदलाव आ सकता है।यह घटनाक्रम जेडीयू के लिए एक बड़ी राजनीतिक चुनौती बन सकती है, क्योंकि पार्टी के अंदर ही इस फैसले को लेकर असंतोष फैलने लगा है।

Check Also

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : राहुल गांधी की राष्ट्रपति मुर्मू से हस्तक्षेप की अपील

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *