प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन

‘‘अलविदा मनोज कुमार‘‘
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) 
प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार का आज सुबह साढ़े तीन बजे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर मनोज कुमार को सिनेमा की दुनिया में ‘भारत कुमार’ के नाम से जाना जाता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन को देश के लिए एक बड़ी क्षति बताया, जबकि फिल्मी जगत और दुनिया भर के प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। मनोज कुमार ने अपने करियर में अभिनय, निर्देशन और निर्माण के जरिए फिल्मी दुनिया में बड़ा नाम कमाया। उनकी शादी शशि गोस्वामी से हुई थी, और उनके दो बेटे हैं- कुणाल गोस्वामी और विशाल गोस्वामी। उन्होंने ‘शहीद’, ‘हिमालय की गोद में’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, और ‘क्रांति’ जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता। अभिनय के साथ-साथ उन्होंने निर्देशन और फिल्म निर्माण में भी अपनी पहचान बनाई। रिपोर्ट्स के अनुसार, मनोज कुमार ने अभिनय और फिल्म निर्माण के साथ-साथ रियल एस्टेट निवेश के जरिए भी अच्छी दौलत इकट्ठा की। उनकी कुल संपत्ति लगभग 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 170 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मनोज कुमार को उनके शानदार योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलेः
1992 में पद्मश्री से सम्मानित
फिल्मफेयर अवॉर्ड (फिल्मों ‘उपकार’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ के लिए)
2015 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया
मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को एबटाबाद (अब पाकिस्तान में) हुआ था। उनका असली नाम था हरिकिशन गिरी गोस्वामी। नाम बदलने के पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है। स्कूल के दौरान उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्म ‘शबनम’ देखी और उनके किरदार से इतना प्रभावित हुए कि अपने नाम को मनोज कुमार रख लिया। उन्होंने 1957 में आई फिल्म ‘फैशन’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा और इसके बाद अपने अभिनय और निर्देशन के जरिए सिनेमा की दुनिया में एक अमिट छाप छोड़ी। मनोज कुमार के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, और उनकी फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं।

Check Also

राहुल गांधी की मुहिम का कर्नाटक में असर : ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की तैयारी

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कर्नाटक में जातिगत जनगणना के आधार पर ओबीसी के लिए आरक्षण को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *