नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जेडी(यू) पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एम राजू नैयर ने वक्फ संशोधन विधेयक के लिए पार्टी के समर्थन के कारण पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले तीन अन्य मुस्लिम नेताओं ने भी इसी वजह से पार्टी छोड़ी थी।
कानून के पक्ष में वोट देने से मैं बहुत आहत हूं : राजू नैयर
एम राजू नैयर ने अपने इस्तीफे में लिखा, “लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने और जेडी(यू) के समर्थन के बाद मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।” उन्होंने पार्टी के प्रति गहरी निराशा जताई और कहा, “जेडी(यू) द्वारा इस काले कानून के पक्ष में वोट देने से मैं बहुत आहत हूं, जो मुसलमानों पर अत्याचार करता है।” नैयर ने आगे कहा, “मैं जेडी(यू) युवा के पूर्व राज्य सचिव पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर मुझसे सभी जिम्मेदारियों को मुक्त करने का अनुरोध करता हूं।”
इन तीन नेताओं ने भी छोड़ी पार्टी
इससे पहले इस्तीफा देने वाले तीन अन्य नेता हैंः तबरेज़ सिद्दीकी अलीग, मोहम्मद शाहनवाज़ मलिक, और मोहम्मद कासिम अंसारी। इन नेताओं ने भी वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन पर पार्टी के रुख को लेकर गहरी नाराजगी जताई थी। तबरेज़ सिद्दीकी अलीग ने कहा कि पार्टी ने “मुस्लिम समुदाय के विश्वास को धोखा दिया है।”
अब यह विश्वास टूट गया : शाहनवाज़ मलिक
वहीं मोहम्मद शाहनवाज़ मलिक ने लिखा, “हमारे जैसे लाखों भारतीय मुसलमानों का विश्वास था कि आप धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के समर्थक हैं, लेकिन अब यह विश्वास टूट गया है।” मोहम्मद कासिम अंसारी ने कहा, “मैं इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि वक्फ संशोधन विधेयक पर पार्टी के रुख से लाखों मुसलमानों को गहरी ठेस पहुंची है।” यह इस्तीफा ऐसे समय पर आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं।
लोकसभा के बाद राज्यसभा में पारित हुआ बिल
संसद ने हाल ही में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को गरमागरम बहस के बाद पारित किया। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “हां में 128 और नहीं में 95 वोट पड़े, विधेयक पारित हो गया है।” इसके अलावा मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 भी संसद में पारित हो गया है। इस घटना ने जेडी(यू) के भीतर गहरी राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है और आने वाले चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर असर डाल सकता है।
