सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के खिलाफ मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ सकती हैं अर्पणा यादव !

बहू-बेटियों की सुरक्षा के लिए बीजेपी जरूरी-अपर्णा यादव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही यूपी का चुनाव और दिलचस्प होता जा रहा है। राजनीतिक दल हर वो दांव लगाना चाह रहे हैं जिससे कि विरोधी को पटखनी दे सकें।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी यूपी में बड़ा दांव खेल सकती है। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को बीजेपी अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार सकती हैं। सूत्रों के अनुसार, अपर्णा यादव अखिलेश यादव के खिलाफ मैनपुरी के करहल सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। बीजेपी अगर अखिलेश के खिलाफ अपर्णा यादव को चुनाव मैदान में उतारती है तो जाहिर है मैनपुरी के करहल सीट पर दिलचस्प मुकाबला हो सकता है!
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधू अपर्णा यादव ने हाल ही में बीजेपी में शामिल होने पर कहा था कि, बहू-बेटियों की सुरक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है, बीजेपी में ही बहू-बेटियों का सम्मान सुरक्षित है। अपर्णा यादव ने कहा था कि ” मैंने राष्ट्रवाद की वजह से बीजेपी को चुना, बीजेपी सरकार में महिलाओं को सम्मान मिला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच और दूर दृष्टि से समाज में बहुत ही सकारात्मक बदलाव हुआ है।” समाजवादी पार्टी छोड़कर दिल्ली में बीते दिनों बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद लखनऊ में अपर्णा यादव बीजेपी कार्यालय में आई थीं।
बताते चलें कि अपर्णा यादव के पिता अरविंद सिंह बिष्ट पत्रकार रहे हैं. अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट लखनऊ नगर निगम में अधिकारी है। अपर्णा ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा यादव और प्रतीक की सगाई 2010 में हुई और दोनों की शादी दिसंबर 2011 में हुई थी। दोनों की शादी मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में हुई थी।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *