फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा छोड़कर भाजपा में आई सुरभि गंगवार को अपना दल से प्रत्याशी बनाया गया है यह जानकारी अपना दल के प्रेस नोट से मिली है।
आपकों बतादे कि आज अपना दल एस ने अपने तीन प्रत्याशी घोषित किये है इसमें सुरभि गंगवार का कायमगंज से नाम शामिल है। सुरभि गंगवार को कायमगंज सीट फतह करने की जिम्मेदारी मिली है।
