सपा को हराने के संकल्प के साथ जनता पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव की ओर,सपा कार्यकर्ताओं में छाई मायूसी

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अमृतपुर विधानसभा में सपा सुप्रीमों द्वारा डा0 जितेन्द्र सिह यादव को टिकट देने के चलते जहां एक ओर सपा से धोखा खाये पूर्व मंत्री के आंशू क्या निकले,अमृतपुर की जनता से यह कहते हुए सुना गया कि हम सपा को हराने के लिए एक-एक आंशुओं के कतरे का बदला लेगें। यह बात आज पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव व जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव के गहन जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने कही। जिसने सपा को चितां में डाल दिया है।
आपको बतादंे कि पूर्व मंत्री नरेंन्द्र सिह यादव का जनपद के अलावा आस-पास की करीब एक दर्जन विधानसभा क्षेत्रों पर गहरा असर है जो आगामी 20 फरवरी को हाने वाले मतदान में साफ-साफ दिखाई देगा। इसलिए पूर्व मंत्री का टिकट काटने के अखिलेश के इस निर्णय से जनपद सहित आस-पास की करीब एक दर्जन विधानसभा क्षेत्रों का मतदाता सबसे ज्यादा नाराज है। उनका कहना है कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव सीट चयन सही से नहीं कर पाये। जिसका खामियाजा सपा को भुगतना पडेगा। फिर चाहे वह अमृतपुर की सीट हो या सदर सीट हो,कार्यकर्ता खामोश बैठ गया है। सपा कार्यकर्ता चुनाव में मतदान कर भाजपा को हराने के लिए आतुर था लेकिन अखिलेश के सीट चयन से कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी छाई हुई है।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *