फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमों के टिकट वितरण से सपाईयों में गहरा आक्रोश है। सपा के वरिष्ठ नेता महेन्द्र कटियार सदर फर्रुखाबाद से प्रबल दावेदार थे लेकिन सपा सुप्रीमों के टिकट वितरण से उनके चुनाव लडने के इरादे पर पानी फिर गया। ऐसे प्रत्याशियों को टिकट वितरण में उतारा गया जिनका दूर-दूर तक कोई जनाधार नहीं है। जिससे आक्रोशित होकर आज उन्होने सपा से इस्तीफा दे दिया और एक झटके में बसपा में शामिल हो गये। जिसका सीधा असर सपा प्रत्याशी पर पड़ेगा।
