कन्नौज : जूही बोलीं दमदारी से लड़ूंगी चुनाव

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)
196 छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी  ने तीसरे चरण के मतदान के लिए समधन नगर निवासी वहीदा बानो जूही पूर्व विधायक की बहू व बसपा के वरिष्ठ नेता समधन पूर्व चेयरमैन रहे मरहूम सैय्यद अहमद सुल्तान शिब्बू पत्नी को छिबरामऊ विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है। अपने नाम की घोषणा के फौरन बाद पत्रकारों से रूबरू हुई वाहिदा बानो जूही ने बताया कि 196 छिबरामऊ विधानसभा की जनता का मुझे पूरा प्यार मिल रहा है और सभी की दुआओं से बसपा ने मुझे अपना प्रत्याशी बनाया है और मैं मेहनत और लगन के साथ चुनाव लड़ूंगी आप लोगों का अगर इसी तरह प्यार मिलता रहा तो आप लोगों के बीच विधायक बनकर आऊंगी।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *