बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा ने तीसरे चरण में होने जा रही जिले की सबसे हॉट सीट कन्नौज के लिए अपने कील कांटे दुरुस्त करने शुरू कर दिए हैं। कानपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त असीम अरुण को टिकट की आधिकारिक घोषणा के बाद उठे तूफान का मुकाबला करने के लिए पार्टी ने बागियों को मनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में तिर्वा रोड पर पार्टी प्रत्याशी के प्रधान कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पार्टी की ओर से आयोजित एक प्रेस वार्ता में वे सभी चेहरे मौजूद थे जिनसे प्रत्याशी को खतरा हो सकता था।टिकट की रेस में सबसे आगे और अंत तक डटे रहने वाले पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे, युवा तुर्क अधिवक्ता तरुण चंद्रा, आर. एस. कठेरिया, रामेंद्र कटारा और संजय जाटव के साथ साथ कार्यालय का उद्घाटन करने वाले सांसद सुब्रत पाठक एवं कन्नौज प्रभारी मुखलाल पाल एक साथ मंच पर थे। प्रत्याशी असीम अरुण की मौजूदगी में इन सभी नेताओं ने समवेत स्वर में कहा कि हमारी स्पर्धा टिकट मांगने तक थी। अब अंतिम निर्णय की घोषणा के बाद पार्टी का निर्णय सिर माथे। अब हम सब एक है और एक साथ जुटकर तन, मन, धन से पार्टी प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जिताने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। सबको एक साथ मीडिया के सामने करने का मकसद एक ही था कि पार्टी में कोई मत या मनभेद नही है।संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के बाद स्वयम प्रत्याशी अरुण सामने आए और बोले कि पार्टी के सभी बड़ो का आशीर्वाद और छोटो का स्नेह उन्हें भरपूर मिल रहा है और वे नही पार्टी कार्यकर्ता स्वयम यह चुनाव लड़ रहे हैं।पूर्व पुलिस आयुक्त ने यह भी कहा कि राजनीति उनके लिए नया क्षेत्र है फिर भी वे आश्वस्त है कि 15 जनवरी को शासकीय सेवा से मुक्त होने के बाद जो प्यार दुलार उन्हें कन्नौज की जनता के सभी वर्गों से मिल रहा है और भाजपा ने बीते पांच वर्षों में सबका साथ सबका विकास की राह पर चलकर जो जन सेवा की है उसके बलबूते वे चुनाव की यह बैतरणी बेहद आसानी से पार कर लेंगे।