अनिल ने दो सेट तो अरविंद ने चार सेट में भरे पर्चे
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। समाजवादी पार्टी की ओर से कन्नौज सदर और छिबरामऊ से घोषित प्रत्याशियों क्रमश: अनिल कुमार दोहरे और अरविंद सिंह यादव ने आज अपने पर्चे भरे। अनिल ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि अरविंद ने चार सेट में पर्चा भरा।अनिल चौथी बार 198 कन्नौज सदर सुरक्षित सीट से प्रत्याशी हैं। वे प्रचंड मोदी लहर में लगातार तीसरी बार इस सीट से 2017 से तीसरी बार जीतकर विधायक बने और इस बार भी उनका दावा मज़बूत दिखाई देता है। अनिल ने एम वाई समीकरण को पूरी तरह साधते हुए अपना दावा पेश किया है उनके पहले सेट में प्रस्थापक के रूप में जहां सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां की उपस्थिति है वही दूसरे सेट पर लोकप्रिय युवा नेता और पूर्व सांसद प्रतिनिधि तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह के हस्ताक्षर हैं। बसपा ने इस सीट पर तिर्वा निवासी समरजीत सिंह को मैदान में उतारा है तो भाजपा ने हैवीवेट पूर्व पुलिस आयुक्त असीम अरुण के रूप में उन्हें चुनौती दी है।छिबरामऊ में भी रोमांचक मुकाबले के आसार हैं यहां चार सेट में पर्चा दाखिल करने वाले अरविंद सिंह यादव तीसरी बार किस्मत आजमा रहे है। अरविंद ने 2017 के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे और यहां उनका मुकाबला भाजपा की अर्चना पांडेय और पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी से था। भाजपा ने यह चुनाव 37 224 मतों के भारी अंतर से जीता था उन्होंने बसपा प्रत्याशी ताहिर हुसैन सिद्दीकी को हराया था। सपा को इस चुनाव में तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। उसके प्रत्याशी अरविंद सिंह यादव को महज 72665 मत ही मिल पाए थे।इस बार भी यही परम्परागत प्रतिद्वंदी आमने सामने है यह और बात है कि बसपा ने इस बार प्रत्याशी बदलकर समधन के पूर्व चैयरमैन अहमद सुलतान शिब्बू की पत्नी वहीदा वानो जूही को मैदान में उतारा है। जाहिर है इस सीट पर भी इस बार काँटे का संघर्ष होगा।