बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। जिले के लोगों ने आतंकी हमले के विरोध में जबर्दस्त एकजुटता का परिचय दिया। यहां आतंकियों के खिलाफ विरोध जताने के लिए एक दिन पहले व्यापारियों से मार्केट बन्द रखने का आवाहन किया गया था, अगले दिन कन्नौज का पूरा बाजार बंद रहा। सड़कों पर लाकडाउन की तरह सन्नाटा नजर आया। आमजनमानस, वकील, युवाओं व हिंदूवादी संगठनों ने जुलूस निकाल कर कई अलग-अलग पुतले फूंके। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पहलगाम हमले को लेकर आंदोलनकारियों की आंखों में गुस्सा नजर आया। हर किसी के मुंह से एक ही आवाज सुनाई दे रही थी कि कार्यवाही ऐसी हो जो नजीर बन जाए।
दरअसल पहलगाम हमले का विरोध जताने के लिए शहर के कुछ गणमान्य नागरिकों और व्यापारी नेताओं ने फूलमती देवी मंदिर में 2 दिन पहले बैठक की। जहां निर्णय लिया गया कि आतंकी हमले का विरोध करने के लिए बाजार बंदी, जुलूस और पुतला दहन किया जाए। इसके बाद बंदी, जुलूस और पुतला दहन किया जाए। इसके बाद शहर में एनाउंस करवा कर लोगों से अपील की गई कि वह लोग विरोध स्वरूप बाजार बंद रखें और जुलूस में शामिल हों।
अपील का असर इस कदर रहा कि शहर में हिन्दू और मुसलमानों ने पूरे दिन दुकानें बंद रखीं। शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान सनातन सेवा संघ ने विशाल जुलूस निकाल कर पाकिस्तान का पुतला फूंक दिया।
जनपद न्यायालय के वकीलों ने जुलूस निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरायमीरा में बस स्टैंड के बाहर पुतला फूंक दिया। तहसील के अधिवक्ताओं ने भी आतंकियों का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया। इसके अलावा तिर्वा, इंदरगढ़, ठठिया और छिबरामऊ में भी जमकर नारेबाजी के बीच पाकिस्तान के पुतले फूंके गए।