कन्नौज : समाज कल्याण मंत्री के बाद अब लोधी समाज भी आया सामने, कहा पीछे नही हटेंगे हम

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। बीते गुरुवार को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में हुए बबाल की परत दर परत कहानी अब खुलने लगी है। मंत्री असीम अरुण द्वारा कल सोशल मीडिया पर अपना पक्ष सार्वजनिक किए जाने और भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद लोधी समाज की ओर से अजय वर्मा ने भी अपना पक्ष सोशल मीडिया पर रखा है।

अजय वर्मा के मुताविक अंतर्जातीय विवाह के कानूनी पक्ष से लोधी समाज अवगत है। समाज की रूढ़ियों को तोड़ने की अपनी एक गति होती है। महान पुरुष अपने संयम, विवेक, सौहार्द और प्रेम समर्पण से रूढ़ियों को तोड़ने की गति को बढ़ा देते हैं।

हम सब लोधी समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री जी से प्रेम पूर्वक इस प्रकरण पर यह निवेदन किया था कि यदि इस प्रकरण पर संयम और विवेक से निर्णय नहीं किया गया तो अनावश्यक जातीय वैमनस्यता, उन्माद बढ़ने की संभावना हो सकती है। सामाजिक स्थिति से आपको अवगत कराना हमारा दायित्व है।

इस कथन को सुनते ही मंत्री जी का व्यवहार अत्यंत कटुतापूर्ण और अपमानित करने वाला था। लोधी समाज के इतने संवेदनशील मुद्दे पर आपकी प्रतिक्रिया और क्रोध लोधी समाज के जनप्रतिनिधियों के प्रति उचित नहीं था।

उससे कष्टकारी आपका यह कथन था कि “आ जाओ मैदान मैं” ” लट्ठ चलेंगे”।

आपसे अपेक्षा महान पुरुष बनने की थी परंतु आपने समस्त लोधी समाज को अपमानित करने का कार्य किया। अपने कार्यालय में बैठकर अपने अनुजों कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया रौब दिखाना बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान और उनके विचारों के खिलाफ है। बाबा साहब ने भारत को लोकतंत्र दिया। लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि राजा जैसा व्यवहार नहीं कर सकते। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय विचार से आपका व्यवहार तालमेल नहीं रखता। आपके इस व्यवहार से समस्त लोधी समाज दुखी और आक्रोशित है।

हम निश्चित रूप से यह आकलन कर रहे है कि आपको भी अपने व्यवहार पर खेद अवश्य हुआ होगा। क्रोध से मनुष्य का विवेक शून्य हो जाता है। अवंती बाई लोधी, शहीद गुलाब सिंह लोधी के आदर्शों पर संघर्ष जारी रहेगा। सम्मान, स्वाभिमान की लड़ाई में लोधी समाज पीछे नहीं हटेगा।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *