फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश में चलाये गये अपराधियों के धरपकड़ अभियान को सफल बनाते हुए आज राजेपुर पुलिस व एसओजी टीम ने दीपक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह ने फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर दी।
उन्होने बताया कि आज राजेपुर पुलिस व एसओजी टीम ने खुलासा कर दिया है। जिसमें तीन अभियुक्तों को श्यामवीर पुत्र राधा कृष्ण निवासी ग्राम सवितापुर कोतवाली फतेहगढ,दीपू पुत्र मुकेश निवासी ग्राम सवितापुर कोतवाली फतेहगढ व मनफूल पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम सुन्दरपुर कोतवाली फतेहगढ़ को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को हत्या में प्रयुक्त हसिया बरामद हुआ है।
