बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से थाना छिबरामऊ में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु उपस्थित संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर मौजूद सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में भूमि विवाद, नाली, चकमार्ग/सरकारी भूमि/तालाबों पर अवैध कब्जा इत्यादि से संबंधित शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करें।
इस दौरान सम्बन्धित अधिकारी सहित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल उपस्थित रहे ।