अग्निवीर योजना के चलते सेना भर्ती और सेवा क्षमता कमजोर, देश की सुरक्षा खतरे में : श्यामलाल पाल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल शनिवार को फर्रुखाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के पुत्र के विवाह उपरांत आयोजित आशीर्वाद समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर श्री पाल ने चंद्रपाल सिंह यादव के निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी।

पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस कायरतापूर्ण हरकत की कड़ी निंदा करती है और केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग करती है। उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है।

उन्होंने अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए कहा कि इससे सेना की भर्ती और सेवा क्षमता कमजोर हो गई है, जिससे देश की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। सेना में पर्याप्त भर्तियां ना होना भी एक प्रमुख कारण है। वन नेशन-वन इलेक्शन के सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ‘वन नेशन-वन एजुकेशन’ की बात नहीं करती, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को पूंजीपतियों के हाथों सौंप रही है, जिससे गरीबों के लिए शिक्षा दूर होती जा रही है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि एससी-ओबीसी आरक्षण को योजनाबद्ध तरीके से कमजोर किया जा रहा है और सरकारी भर्तियों में इनके अधिकारों का हनन हो रहा है। श्री पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।

उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने ही लोक सेवा आयोग में अंग्रेजी की अनिवार्यता समाप्त करवाई थी, जिससे समान अवसर सुनिश्चित हुआ। प्रेस वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से
लखनऊ से आए मनोज यादव प्रदेश प्रवक्ता, मुनीर अहमद पूर्व मंत्री, मुन्ना यादव, अंशु पाल जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी कन्नौज,डॉक्टर नवल किशोर शाक्य,पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, इलियास मंसूरी जिला महासचिव, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ,जितेंद्र सिंह यादव राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा, बृजेश पाल जिला उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा साजिद अली खान, जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मोहम्मद इजहार खान,राजन यादव जिला सचिव , रामपाल यादव फ्रंटल संगठन प्रभारी,जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र शाक्य ,मनोज मिश्रा,अरविंद पाल ब्लॉक अध्यक्ष कमालगंज,मनोज मिश्रा सपा नेता,शिव शंकर शर्मा, तस्लीम खान, अरविंद यादव, विजय अनुरागी,जियाउल हक, संजीव अंबेडकर आदि प्रमुख थे।

सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव के याक़ूतगंज स्थित एस बी पब्लिक स्कूल’ भी पहुंचे, जहां उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से संवाद करते हुए शिक्षा में गुणवत्ता और संस्कारों के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव एवं चेयरपर्सन स्नेहा यादव ने प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल एवं उनके साथ आए हुए अतिथियों का शाल उड़ाकर एवं फुल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।
डॉ. नवल किशोर शाक्य के नेतृत्व में जिला जेल चौराहे पर प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया।
फतेहगढ़ में डॉक्टर जे पी वर्मा के आवास पर किया स्वागत, इस अवसर पर जे पी वर्मा ने शॉल एवं माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।
वापस लौटते वक्त प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का जिला उपाध्यक्ष सिराजुल अफाक मुन्ना के प्रतिष्ठान पर भी स्वागत कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *