अखिलेश-जयंत ने भाजपा पर साधा निशाना: बोले- हम पढ़े-लिखे हैं, नौकरियों की बात करते हैं, झूठ मुक्त सरकार देंगे

यूपी में 300 यूनिट बिजली देने के साथ ही शुरू होंगी समाजवादी कैंटीन,गरीबों को 10 रुपए में मिलेगा खाना : अखिलेश

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल चुनाव प्रचार में जुट गई है और आज गाजियाबाद में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों ही दलों के नेताओं ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। दोनों नेताओं ने कहा कि हम लोग पढ़े लिखे हैं और नौकरियों और रोजगार की बात करते हैं।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सपा सुप्रीमों ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार ने यूपी के विकास का रास्ता रोक दिया है और लोगों ने बीजेपी का सफाया करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान मजदूरों को जिस तरह से तकलीफ हुई उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार में अन्नदाता परेशान हैं और यह चुनाव किसानों और मजदूरों का है। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव होंगे और बीजेपी को असली सरप्राईज वहीं से मिलेगा, क्योंकि बीजेपी वहां पर हारने जा रही है।
वहीं अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की जनता से वादे किए और कहा कि राज्य में सपा सरकार आने के बाद 300 यूनिट मुफ्त बिजली, गन्ने का समय पर भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य में गरीबों और दलितों के लिए समाजवादी कैंटीन शुरू की जाएगी और इस कैंटीन में 10 रुपये में खाना मिलेगा। इसके साथ ही राज्य में समाजवादी किराना दुकानें स्थापित किए जाएंगे और गरीबों, राहगीरों, बेघरों को सस्ती दरों पर इन दुकानों में सामने मिलेगा।
पत्रकारवार्ता में आरएलडी सुप्रीमों जयंत चैधरी ने कहा कि जिन्ना यूपी के वोटरों के लिए कोई मुद्दा नहीं है और ऐसे मुद्दों से हमें कोई लेना-देना नहीं है। क्योंकि हम शिक्षित हैं और विकास की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि राज्य में झूठ मुक्त सरकार दी जाए और ये फैसला मतदाताओं को तय करना है कि उन्हें किस तरह की सरकार राज्य में चाहिए। गौरतलब है कि शुक्रवार को दोनों नेताओं ने मुजफ्फरनगर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *