नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। बिहार के बेगूसराय में जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर बिहट सिद्ध पीठ बड़की दुर्गा मंदिर गए। वहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इस दौरान जहां बिहार की खुशहाली की कामना की, वहीं राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर सवाल उठाने का समर्थन करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को इस पर गंभीरता से जवाब देना चाहिए।
पूजा-अर्चना करने के बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते कहा कि बिहार की स्थिति बदले, बिहार में बदलाव हो, बच्चों के लिए शिक्षा हो, रोजगार हो, आने वाले समय में गरीबी, अशिक्षा और भ्रष्टाचार का अंत हो, बिहार देश के अग्रणी और विकसित राज्यों में शामिल हो। जहां बच्चों की पढ़ाई और युवाओं को रोजगार हो, यही कामना हमने मां से की है।
प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव आयोग पर भरोसा नही और महाराष्ट्र की तरह बिहार में धांधली होने की आशंका के सवाल पर कहा कि विपक्ष के लोग लंबे समय से अलग-अलग आशंका जाहिर की है। दो-तीन दिन पहले राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अपनी सोच, उन्होंने जो देखा, वह जनता के बीच रखा। मुझे लगता है कि कांग्रेस राष्ट्र स्तर पर मुख्य विपक्षी दल है, राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं। उन्होंने चुनाव की प्रक्रिया पर लिखित में बड़ा सवाल खड़ा किया है तो चुनाव आयोग और उबसे संबंधित एजेंसियों को स्पष्ट करना चाहिए। जिससे जनता के किसी भी वर्ग में आशंका नहीं रहे। चुनाव की पारदर्शिता, उसकी सुचिता पर प्रश्न चिह्न नहीं उठे, इसकी जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। राहुल गांधी ने यह प्रश्न बड़ा सवाल आर्टिकल लिखकर उठाया है। जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव में संबंध में टीका टिप्पणी की है। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि उस पर टिप्पणी दें, अपना पक्ष रखें। जिससे जनता सभी बातों को समझकर यह निर्णय ले सके कि क्या सही है, क्या गलत है। मुझे इसका विशेष ज्ञान नहीं है, कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जब देश में विपक्ष के सबसे बड़े नेता ने सवाल उठाया है तो चुनाव आयोग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। दरअसल प्रशांत किशोर आज दो जिलों के बिहार बदलाव यात्रा पर हैं और आज बेगूसराय के बिहट दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद खगड़िया में बिहार बदलाव यात्रा के जनसभा में शामिल होंगे फिर शाम को बेगूसराय के मटिहानी में बिहार बदलाव यात्रा के तहत पदयात्रा कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
