‘ध्यान भटकाने की कोशिश’ है सर्वदलीय सांसदों का विदेश दौरा : कांग्रेस

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में वैश्विक समुदाय को जानकारी देने के लिए भेजे गए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल को “ध्यान भटकाने” की रणनीति और जनसंपर्क की कवायद बताया है। रमेश का कहना था कि यह कार्रवाई सरकार के असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए की जा रही है, जबकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार आतंकवाद, पाकिस्तान और चीन जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।
विशेष सत्र क्यों नहीं बुला रही केंद्र सरकार
रमेश ने सवाल उठाया कि केंद्र सरकार संसद में पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा करने के लिए विशेष सत्र क्यों नहीं बुला रही है। उन्होंने कहा, “हम चीन और पाकिस्तान से संबंधित असली मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं। लेकिन सरकार का ध्यान इन मुद्दों से हटाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर और जाति जनगणना जैसी योजनाओं का ऐलान किया गया है।”
विपक्ष की बातों पर ध्यान नहीं दिया
विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रधानमंत्री मोदी से पत्र लिखकर पहलगाम हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। इसके बावजूद, केंद्र सरकार ने विशेष सत्र को नजरअंदाज कर दिया और विपक्ष की बातों पर ध्यान नहीं दिया। रमेश ने यह भी बताया कि 22 अप्रैल से कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल संसद में विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया।
सात प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाएंगे
इसी बीच, विदेश मंत्रालय ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में वैश्विक समुदाय को जानकारी देने के लिए सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर जाएंगे। इन प्रतिनिधिमंडलों में कांग्रेस, भाजपा, जेडी(यू), डीएमके, और अन्य दलों के सांसद शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल दुनिया भर में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का पर्दाफाश करने का काम करेंगे और भारत की आतंकवाद के खिलाफ मजबूत नीति को दुनिया के सामने रखेंगे। इस पहल के तहत, जेडी(यू) सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “हमारा उद्देश्य पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने लाना है, जो आतंकवाद को सरकारी स्तर पर बढ़ावा दे रहा है। हमारे प्रतिनिधिमंडल का काम यह है कि पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली नीति को उजागर किया जाए।” इन सात प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व कांग्रेस नेता शशि थरूर, भाजपा के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, और जेडी(यू) के संजय कुमार झा कर रहे हैं। ये सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय साझेदार देशों का दौरा करेंगे, जिसमें जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, सिंगापुर और अन्य देशों का नाम शामिल है। सरकार का यह कदम भारत की राष्ट्रीय सहमति और आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता के मजबूत संदेश को दुनिया भर में फैलाने की कोशिश है।

Check Also

आबकारी का छापा : 40 किलो ग्राम लहन मौके पर नष्ट

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 महोदय के आदेश एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के निर्देश पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *