नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा अर्थव्यवस्था केवल कुछ अमीर लोगों के लिए काम कर रही है, जबकि आम भारतीय बढ़ती महंगाई और कर्ज के बोझ से जूझ रहा है।
आंकड़ों के जरिए सरकार पर हमला
राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पिछले साल दोपहिया वाहनों की बिक्री 17ः, कारों की बिक्री 8.6ः, और मोबाइल फोन बाजार में 7ः की गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, “ये सिर्फ आंकड़े नहीं हैं, बल्कि आम लोगों की आर्थिक परेशानियों का आईना हैं।”
महंगाई और कर्ज लगातार बढ़ रहा
गांधी ने आगे लिखा कि घर का किराया, शिक्षा और जरूरी सामानों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, और साथ ही लोगों का कर्ज भी बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी अर्थव्यवस्था का क्या फायदा जो आम जनता की तकलीफें कम न कर सके।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि “हमें ऐसी राजनीति की जरूरत है जो रोजमर्रा की समस्याओं पर ध्यान दे, न कि बड़े आयोजनों और दिखावे पर।” कांग्रेस नेता ने कहा, “हमें ऐसी सरकार और आर्थिक नीतियां चाहिए जो हर भारतीय के लिए काम करें, न कि केवल कुछ बड़े उद्योगपतियों के लिए।”
सत्ताधारी पक्ष का जवाब: विकास दर मजबूत
वहीं, सरकार की ओर से अर्थशास्त्री संजीव सान्याल ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भारत की 6.5ः से 7ः की जीडीपी वृद्धि दर मजबूत है और इसका श्रेय सरकार द्वारा किए गए छोटे लेकिन अहम सुधारों को जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सैकड़ों पुराने कानूनों को खत्म किया, जिससे व्यवस्था में गति और पारदर्शिता आई है। सान्याल ने यह भी कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यस्थाओं में से एक है और आगे भी इसी रफ्तार से बढ़ता रहेगा।
