एसओजी की संयुक्त छापेमारी में तीन अभियुक्त अवैध शराब उपकरणों के साथ गिरफ्तार,एक फरार

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजेय कुमार शर्मा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाते हुए एसओजी टीम ने अमृतपुर पुलिस एंव संर्विलांस टीम की सहायता से आज मुखबिर सूचना पर अभियुक्त जयवीर सिंह यादव ग्राम परतापुर जिला फर्रुखाबाद के मकान पर दबिश देकर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से पुलिस को छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में जयवीर सिह यादव पुत्र स्व रोशन सिह उम्र करीब 45 वर्ष नि0 ग्राम परतापुर थाना अमृतपुर फर्रुखाबाद,सत्येन्द्र सिह पुत्र स्व रामशरण उम्र करीब 43 वर्ष नि0ग्राम दोसपुर नगर थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहापुर,संजीव कुमार यादव पुत्र स्व कृष्णपाल उम्र करीब 29 वर्ष नि0ग्राम पिंडरा थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहापुर का नाम शामिल है। इसके अलावा एक अभियुक्त ननकू पंडित पुत्र भगवान स्वरुप नि0 मोहल्ला पारा निकट शिवकुमार डाक्टर का क्लीनिक थाना फरीदपुर जिला बरेली मौके से भागने में सफल रहा। अभियुक्तों के पास से पुलिस को छापेमारी के दौरान कुल 500 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट,38 अदद देशी शराब के पौवे प्रत्येक 200 डस् ,55 खाली देशी शराब के पौवे प्रत्येक 200 डस्व 525 देशी शराब के पौवे पर लगने वाले जिंदा ढक्कन,देशी शराब के पौवे पर लगने वाले 69 नकली क्यू.आर.कोड,एक अदद प्लास्टिक की बाल्टी,एक अदद प्लास्टिक का मग,एक अदद प्लास्टिक की कीप,एक अदद प्लास्टिक की बोतल मे 400 डस् रंगीन तरल पदार्थ (कैरोमेल) व 02 अदद मोबाइल फोन व कुल 200 रुपये नगद बरामद हुई। अभियुक्तों को गिरफ्तार मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा जा रहा है। इन अभियुक्तों के विरुद्ध संगीन धाराओं से मुकदमें पंजीकृत है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *