फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) टिकट वितरण में हुई पुराने व दिग्गज नेताओं की उपेक्षा के बाद आखिरकार सपा को इन नेताओं की याद सताने लगी है। इससे पहले प्रेस कानफ्रेंस में दिग्गज नेताओं की नामौजूदगी के लिए भी सपा जिलाध्यक्ष को पत्रकारों द्वारा घेरा गया था। इसलिए अब पूर्व मंत्री की कमी को पूरा करने के लिए सपा ने आज चुनाव में जीत सुनश्चित करने के लिए अब तक उपेक्षित रहे कई दिग्गज नेताओं की समिति का गठन किया है।
इसमें पूर्व सांसद चन्द्र भूषण सिंह मुन्नू बाबू,पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव,पूर्व विधायक इजहार आलम खां,पूर्व विधायक सुरेश चन्द्र यादव,पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव,पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी,पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सतीश दीक्षित,पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव को समिति में शामिल किया गया है। जिससे जिले की चारों सीटों पर 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत सुनश्चित की जा सके।
Check Also
’ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ में नंबर-वन बन गया उत्तर प्रदेश : अखिलेश यादव
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यरो) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव …