फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अभिहित अधिकारी के निर्देशन में चले मिलावट खोरों के विरुद्ध कार्यवाही के मद्देनजर आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार व आशीष कुमार ने आज दो दूध फेरी वालों को रोक लिया और नाम नोट कर दूध का नमूना लिया।
नमूना लेने वालों में मोहल्ला श्याम नगर के दूध फेरी वाले मनोज कुमार पुत्र स्नेह प्रकाश का मिश्रिम दूध का नमूना लिया गया एंव सेंट्रल जेल स्थित कीरतपुर,याकूतगंज निवासी बृजेश कटियार पुत्र इकरसानंद का भैंस के दूध का जांच हेतु नमूना लिया गया। इसके अतिरिक्त मीरपुर थाना जहानगंज निवासी सर्वेन्द्र पुत्र गनेश दूध फेरी वाले खाद्य पंजीकृत न होने के चलते कार्यवाही करते हुए चालान कर दिया गया।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …