फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) 20 फरवरी को जिले में होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशियों का गांव-गलियों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जहां सभी अपने-अपने क्षेत्र में जुटे हुए हैं। जिसमें पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के बेटे अरशद भी शामिल हैं, इन दिनों वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं उनके भाई भी कड़ी मेहनत में जुटे हुए हैं। जहां अरशद ने आज गांव-गलियों में भारी जनसंपर्क किया वहीं दूसरी ओर टूर्नामंेट का उद्घाटन किया और भाई अरशद के लिए वोट मांगे जहां अरशद और राशिद को बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला।
इस अवसर पर अरशद ने कहा कि यह लड़ाई हमारी पूजीपंतियों से है। भाजपा सरकार मंहगाई उच्च स्तर तक पहुुंचा कर गरीबों का निवाला छीन रहे हैं। हमें आशीर्वाद देकर बहुमत से जितायें और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायें। जिससे मंहगाई को मात देकर पूरे पांच साल राशन फ्री एंव 300 यूनिट बिजली फ्री मुहैया हो सके। इसके अलावा सभी किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …