फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोर कुमार मीणा के धरपकड़ अभियान को सफल बनाते हुए एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने मुखबिर की सूचना पर शमशाबाद पुलिस की सहायता से दो अभियुक्तों को अवैध तंमचे के साथ गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। अभियुक्त के विरुद्ध अन्य जिलों में संगीन धाराओं मंे मुकदमा पंजीकृत है।
एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने अभियुक्त रामवीर पुत्र छोटेलाल व धु्रव पुत्र श्याम निवासी कैथोलिया हरदोई को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को दो तंमचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। व लूटे हुए 25 हजार रुपये की नगदी व दो मोटरसाइकिल बरामद हुई। इन अभियुक्तों के विरुद्ध अन्य जिलों में संगीन धाराओ में कई मुकदमें पंजीकृत है। जिन पर कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …