लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा में टिकट वितरण की लचर रणनीति का नतीजा है कि चुनाव के हर चरण में कहीं न कहीं से टिकट लौटाए जाने की घटना सामने आ रही है। वहीं कई सीटों पर 24 घंटे के अंदर ही टिकट बदले गए हैं। इससे पार्टी से जुड़े नेताओं में आक्रोश बढ़ा है वहींे दूसरी ओर कार्यकर्ताओं को भी जलालत झेलनी पड़ रही है।
सपा में टिकट के लिए एक सीट पर 50 से 60 लोगों ने आवेदन किया है। ऐसे में एक व्यक्ति को टिकट मिलने पर दूसरे का विरोध स्वाभाविक है। लेकिन टिकट मिलने के बाद संबंधित उम्मीदवार द्वारा उसे वापस किया जाना गंभीर बात है। ऐसे में शीर्ष नेतृत्व और टिकटार्थी के बीच संवाद करने वाले नेताओं की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं?
लखनऊ की मलिहाबाद सीट से उम्मीदवार घोषित पूर्व सांसद सुशीला सरोज ने यह कहकर शीर्ष नेतृत्व की किरकिरी कराई कि उन्होंने संबंधित सीट से दावेदारी नहीं की थी। इसके बाद पूर्व सांसद को निवर्तमान विधायक अंबरीश पुष्कर का टिकट काटकर मोहनलालगंज से उतारा गया। इसी तरह मंटेरा से उम्मीदवार घोषित मो. रमजान ने टिकट लौटाकर कांग्रेस के टिकट पर श्रावस्ती से मैदान में उतर गए हैं।
भदोही के ज्ञानपुर से डॉ. विनोद कुमार बिंद को उम्मीदवार बनाया गया। उन्होंने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। वह मिर्जापुर के मझवां से टिकट मांग रहे हैं। प्रयागराज पश्चिम में पहले अमरनाथ मौर्य और फिर ऋचा सिंह को टिकट दिया गया। तीसरी बार एक पत्र जारी कर कहा गया कि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार अमरनाथ मौर्य हैं, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने फार्म ए व बी के आधार पर सपा का अधिकृत उम्मीदवार ऋचा को मान लिया है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …