भाजपा पहले चरण के मतदान में ही लडाई से बाहर,पूरी पार्टी झूठ का पुलिंदा : राजपाल कश्यप

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद दौरे पर आये पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पहले चरण में हुए मतदान में ही लडाई से बाहर हो गई है। सपा गठबंधन दलों के साथ मिलकर पूरी 58 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। भाजपा झूठ का पुलिंदा है। ये पार्टी झूठे वायदे करती है।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में जिन किसानों की हत्या हुई है। अखिलेश सरकार आने पर उन सभी किसान परिजनों को 25-25 लाख रुपये की सहायता मुहैया कराने का कार्य किया जाएगा। उनके नाम पर स्मारक भी बनाया जाएगा। भाजपा सरकार का यूपी में पूर्ण रुप से सफाया होने जा रहा है। जनता इस बार किसी के झंासे में आने वाली नहीं है जनता अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रचण्ड बहुमत की गठबंधन सरकार बनने जा रही है। यह बदलाव का चुनाव है। सपा सरकार में 22 लाख नौकरी,300 यूनिट फ्री बिजली जनता को मुहैया कराई जाएगी।

Check Also

परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *