फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अमृतपुर विधानसभा में अब निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में कप-प्लेट चुनाव चिन्ह पर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व मंत्री बाबू नरेन्द सिंह यादव व भाजपा प्रत्याशी सुशील शाक्य के बीच में सीधा चुनाव दिखाई देने लगाा। जो आज जितेन्द्र एंव सचिन के जनसंपर्क अभियान में देखने को मिला। जहां एक ओर सचिन यादव के जनसंपर्क में जनता का भारी सैलाब देखने को मिला तो वहीं सपा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र सिंह यादव महज चन्द समर्थकों के साथ जनसपंर्क में अकेले पड़े दिखाई दिए।
आपको बतादें कि पूर्व मंत्री बाबू नरेन्द्र सिंह यादव को सैकडों सपाई चुनाव लडवा रहे हैं। उनके साथ उमड़ते जनसैलाब के सामने सपा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र सिह यादव का जनसम्पर्क अभियान फीका पड़ने के चलते उसकी भरपाई करने के लिए स्वंय सपा सुप्रीमों अखिलेश अमृतपुर क्षेत्र के नीमकरारी 16 फरवरी को उनके पक्ष में माहौल बनाने आयेगें। वहीं अब यह देखना होगा क्या सपा सुप्रीमों बाबू नरेन्द्र सिंह यादव के किले को हिला पायेगें, यह तो 10 मार्च को ही साफ होगा कि कौन जीतेगा कौन हारेगा?
