बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कहा कि प्रदेश के टैक्स पेयर्स की गाढ़ी कमाई का पैसा पूर्ववर्ती सरकार में एक इत्र निर्माता मित्र के घर जा रहा था जबकि हमारी सरकार ने प्रदेश की 45 लाख आवाम को पक्के घर बनाकर दिए है। प्रदेश के दो करोड़ इकसठ लाख लोगों के घरों में शौचालय निर्माण और करोना की मुफ्त वैक्सीन का काम हमने किया है। जिले की तीनों विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों क्रमशः छिबरामऊ से अर्चना पांडेय, तिर्वा से कैलाश राजपूत और कन्नौज से असीम अरुण का परिचय देते हुए उन्होंने उनके लिए वोट मांगे।
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा और सीधा हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि सैफई खानदान का एक ही नारा है, सबका साथ और सैफई का विकास। उन्होंने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश पर निशाना साधा। कहा, सोचिए आज क्या स्थिति है, जिस मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल सिंह यादव बराबर खड़े रहते थे, आज उस पार्टी में शिवपाल की दुर्गति कर दी गई है।
के के इंटर कालेज के क्रीडांगन में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए जीत की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी में भाजपा सरकार ने यहां पर कितना काम किया है। विपक्ष में बैठकर बड़ी बड़ी बातें करने बाले सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग देखने भी नहीं आए। पांच साल पहले कन्नौज में क्या होता था, बेटियां सुरक्षित नहीं थी, व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। यहां गुंडा टैक्स वसूली होती थी, केवल एक खानदान की बपौती बनकर रह रह गया था। जिसकी जमीन पर निगाह पड़ जाती थी उसपर कब्जा हो जाता था। प्रदेश सरकार में हमने बेटियों की रक्षा की, एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया। गुंडा टैक्स वसूली पर रोक लगाई और एंटी भू माफिया स्क्वायड का गठन किया गया।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में एक करोड़ युवाओं को टेबलेट मोबाइल दिए गए हैं। दस मार्च के बाद अगली सरकार में भी हम 2 करोड़ युवाओं को टेबलेट देंगे। सपा सरकार ने वृद्धजनों विधवाओं दिव्यांगों की पेंशन बंद कर दी थी लेकिन हम एक करोड़ लोगों को पेंशन दे रहे हैं और उनके खाते में धन जा रहा है। उन्होंने कहा, एक तरफ भाजपा की डबल इंजन सरकार है, जिससे किसानों युवाओं के चेहरे पर खुशहाली आई है। दूसरी तरफ परिवारवादी वंशवादी सैफई परिवार है, जिसने गुंडागर्दी अराजकता अव्यवस्था फैलाई। हमने यूपी की पहचान विकास सुरक्षा के रूप में बनाई है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले दो चरणों में हम प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं, अगर कन्नौज की तीनों सीटें भाजपा को मिल जाएंगी तो मान लीजिए प्रदेश में 325 सीटें भाजपा जीत कर आ रही है। अब आप सबको एक मजबूत सरकार दोबारा बनानी है।
इससे पहले सभा को सांसद सुब्रत पाठक, पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह, आर एस कठेरिया, और तीनों प्रत्याशियों ने भी सम्बोधित किया।