कन्नौज : स्ट्रांग रूम के बाहर सीसी टीवी कैमरे स्थापित करने का निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
स्ट्रांग रूम के बाहर पूर्ण निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा स्थापित किये जायें। साफ सफाई व बैरिकेडिंग की व्यवस्था दुरुस्त की जाए।  मंडी समिति में स्थापित कंट्रोल रूम की सभी व्यवस्थाओं को सुसज्जित किया जाए। यह निर्देश आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ सामान्य प्रेक्षक छिबरामऊ ऊषा परमार, सामान्य प्रेक्षक तिर्वा उत्कर्ष गुप्ता, सामान्य प्रेक्षक कन्नौज रंजीथ कुमार एवं पुलिस प्रेक्षक सतीश गजभिये द्वारा नवीन मंडी स्थल पर स्ट्रांग रूम सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उपस्थित  अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने विधानसभा कन्नौज, तिर्वा एवं छिबरामऊ हेतु नवीन मंडी स्थल पर स्थापित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं कंट्रोल कक्ष सहित सीसीटीवी व्यवस्था में सुरक्षा के दृष्टिगत नए सीसीटीवी स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि मंडी समिति में साफ सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

कन्नौज : फिर हो गयी चोरी, जिले में हलकान पुलिस बेखौफ चोर

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *