भाजपा नेताओं में हार का डर जितना बढ़ेगा, उनके उतने ही ज्यादा दौरे भी बढ़ेंगे
लखीमपुर की जीप में भाजपा का पराजय जुलूस निकालेगी यूपी की जनता
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ ही महीने बचे हुए है। चुनावी आहट के चलते भाजपा के केंद्र सरकार के मंत्रियों का दौरा यूपी में अचानक बढ़ गया है। केन्द्रीय मंत्रियों के बढते यूपी दौरों को देखते हुए सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अपनी हार सामने देखकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में खलबली मच गयी है, इसीलिए हर हफ्ते कोई न कोई दौड़ा चला आ रहा है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, उप्र की जनता लखीमपुर की जीप में भाजपा का पराजय जुलूस निकालेगी।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार वाराणसी दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं, वहीं लखनऊ में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मौजूद हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से वाराणसी के दौरे पर जा रहे हैं। इस दो दिवसीय दौरे के दौरान वह कई कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। अमित शाह आज वाराणसी में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक लेंगे। इस बैठक के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को यूपी में चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे। अमित शाह दोपहर करीब एक बजे वाराणसी पहुंच जाएंगे। बैठक में शामिल होने के लिए अमित शाह शाम 5 बजकर 20 मिनट पर दीनदयाल हैंडीक्राफ्ट संकुल पहुंचेगे। रात करीब 8ः35 बजे बैठक के बाद वह अमेठी कोठी पहुंचेंगे। यहां पहुंचकर अमित शाह रात्रि विश्राम करेंगे। माना जा रहा है कि यह बैठक 2022 चुनाव को लेकर भाजपा संगठन की अब तक की सबसे बड़ी बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा भी शामिल होगें।