विभाजनकारी और नफरत की है भाजपा-आरएसएस की विचारधारा, हिंदू और हिंदुत्व दोनो अलग-अलग : राहुल गांधी

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रशिक्षण शिविर में आरएसएस को लेकर बडा तंज कसा। कहा कि आज आरएसएस की विभाजनकारी और नफरत की विचारधारा कांग्रेस की प्रेम और राष्ट्रवादी विचारधारा पर हावी है। राहुल गांधी ने कहा कि क्या हिन्दू और हिंदुत्व एक है या अलग है? एक है तो अलग नाम क्यों? इसकी गहरी समझ जरुरी है। हिंदू धर्म किसी सिख और मुस्लिम की पिटाई करने का नाम नहीं? लेकिन हिंदुत्व इसी का नाम है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से आज आरएसएस की विभाजनकारी और नफरत की विचारधारा कांग्रेस की प्रेम, राष्ट्रवादी विचारधारा पर हावी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा हिन्दुत्व की बात करती है। हम कहते हैं कि हिन्दू धर्म और हिन्दुत्व में फर्क है क्योंकि अगर फर्क नहीं होता तो नाम एक ही होता।
कांग्रेस के डिजिटल कैंपेन के उद्घाटन कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान में दो विचारधाराएं हैं, एक कांग्रेस पार्टी की और एक आरएसएस की। आज के हिन्दुस्तान में भाजपा और आरएसएस ने नफरत फैला दी है और कांग्रेस की विचारधारा जोड़ने, भाईचारे और प्यार की है।
इससे पहले उन्होंने कहा कि 2014 से पहले विचारधारा की लड़ाई केंद्रित नहीं थी, लेकिन आज के हिन्दुस्तान में विचारधारा की लड़ाई सबसे महत्वपूर्ण हो गई है। हमें जिस गहराई से अपनी विचारधारा को समझना व फैलाना चाहिए वो हमने छोड़ दिया, अब समय आ गया है कि हमें अपनी विचारधारा को अपने संगठन में गहरा करना है।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *