सीएम योगी आदित्यनाथ व शिवपाल यादव ने उनके निधन पर जताया शोक, दी विनम्र श्रद्धांजलि
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अहमद हसन का आज लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया है। अहमद हसन विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद पर थे। उनका निधन 88 वर्ष की उम्र में हुआ। उन्हें समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में गिना जाता था। अहमद हसन सपा सरकार में स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। अहमद हसन अंबेडकरनगर के जलालपुर के मूल निवासी थे। एक आईपीएस अधिकारी के तौर पर रिटायर होने के बाद उन्होंने सपा के साथ राजनीतिक सफर शुरू किया था।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन जी का निधन अत्यंत दुःखद है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति!
वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यूपी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता जनाब अहमद हसन जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना करता हूं। भावभीनी श्रद्धांजलि!
इस बार बीजेपी का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा वरिष्ठ समाजवादी चिंतक व नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद, पूर्व कैबिनेट मंत्री, अहमद हसन जी का राम मनोहर लोहिया संस्थान में इलाज के दौरान निधन अत्यंत दुखदायी है और समाजवादी आंदोलन के लिए बड़ी क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि और परिवारीजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।
वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता जनाब अहमद हसन जी का इंतकाल अपूरणीय क्षति है! शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना! दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। विनम्र श्रद्धांजलि!