फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर थाना क्षेत्र के अम्बरपुर गांव के पास बदायूँ मार्ग पर स्थित सड़क क्रास करते बालक की कार के चपेट में आने से मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों ने पीछा कर कार को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि कार चालक मौका देख घटना स्थल से फरार हो गया।
आपको बताते चलें कि अम्बरपुर निवासी आयु लगभग 7 वर्षीय नन्हे पुत्र इंद्रपाल अपने बाल कटाने के लिए सड़क पार कर रहा था। तभी बदायूं मार्ग पर अंबरपुर के निकट तेज रफ्तार कार ने उसके जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बालक नन्हे उछलकर काफी दूर जाकर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। कार चालक ने कार को भगा दिया जिसको ग्रामीणों नें पीछा करके ग्राम तेरा के निकट पकड़ लिया। जबकि चालक मौके देख घटना स्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पंहुची पुलिस ने कार को अपने कब्जे लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …