लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव के पूर्वांचल में पहुंचते ही भाजपा ब्राह्मण समाज को साधने में जुट गई है। पार्टी ने दिग्गज ब्राह्मण नेताओं को पूर्वांचल के जिलों में समाज के बीच माहौल बनाने और उनका मत समर्थन हासिल करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसी क्रम में पार्टी ने श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला को प्रतापगढ़ में कुंडा और बाबागंज में प्रचार के साथ समाज को साधने की जिम्मेदारी सौंपी है। भराला ने कहा कि पूर्वांचल में ब्राह्मण समाज निर्णायक है, वह भाजपा के समर्थन में मतदान कर सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि समाज के अन्य नेताओं, सांसदों, मंत्रियों को भी ब्राह्मण समाज के बीच प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है।
