पहली बार देख रहा हूं जनता चुनाव लड़ रही है, भाजपा की हार तय : अखिलेश

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमों एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रायबरेली के ऊंचाहार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ दुख और तकलीफ दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांच साल में सिर्फ नाम बदलने का काम किया। बाबा मुख्यमंत्री ने कुछ भी काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार देख रहा हूं कि इस बार जनता चुनाव लड़ रही है। इस बार भाजपा की हार तय है।
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने रायबरेली में कहा कि पहले चरण का मतदान होने के बाद गर्मी निकालने की धमकी देने वाले ठंडे पड़ गए। जब दूसरे चरण का मतदान हुआ भाजपा के लोग सुन्न पड़ गए। तीसरे चरण में जब हमने मतदान किया तो वो शून्य हो गए हैं और जब ऊंचाहार के लोग वोट करेंगे तो बूथों पर भाजपा के लोग नहीं सिर्फ भूत नाचेंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग वादा करते थे कि एक दिन हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठ सकेगा। इन लोगों ने हवाई अड्डा बेच दिया। बंदरगाह बेच दिया। रेलवे बेच रहे हैं। वो इसलिए बेच रहे हैं ताकि आरक्षण खत्म हो जाए और नौकरी न देनी पड़े।
अखिलेश यादव ने वादा किया कि सपा की सरकार बनने पर 1500 रुपये हर महीने पेंशन दी जाएगी। पिछली सरकार में 500 रुपये देते थे। हर साल गरीब महिलाओं को 18 हजार रुपये दिए जाएंगे। गरीबों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। किसानों से सिंचाई के लिए बिजली का एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा। कर्मचारियों की पेंशन बहाली की जाएगी। शिक्षा मित्रों को स्थायी नौकरी दी जाएगी। प्रदेश में खाली पडे 11 लाख पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पहले नवंबर तक राशन देने वाली थी पर चुनाव के कारण मार्च तक कर दिया है। हमारी सरकार आएगी तो जब तक सरकार रहेगी तब तक राशन दिया जाएगा। हम गरीबों को घी, तेल और मिल्क पाउडर भी देंगे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *