शिवपाल सिंह यादव बने सपा के स्टार प्रचारक, यूपी में चुनाव प्रचार करेगी चाचा-भतीजे की जोड़ी

शिवपाल ने मैनपुरी में किया अखिलेश यादव के लिए प्रचार

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने अपने चाचा और प्रसपा संप्रीमों शिवपाल सिंह यादव को अगले चरणों के चुनाव प्रचार के लिए अपना स्टार प्रचारक बनाया है। शिवपाल सिंह यादव अब उत्तर प्रदेश में बचे हुए चरणों के लिए समाजवादी पार्टी का प्रचार करेंगे। वहीं पिछले तीन चरणों में पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक नहीं बनाया था, जबकि हाल ही में पार्टी में लौटे स्वामी प्रसाद मौर्य को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया था। फिलहाल चुनाव आयोग द्वारा पास की गई सूची में शिवपाल यादव का नाम स्टार प्रचारक के तौर पर भेजा गया है।
दरअसल समाजवादी पार्टी ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है और इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, किरण मय नंदा, प्रो रामगोपाल यादव और डिंपल यादव का नाम भी शामिल है। जबकि पहली बार इस लिस्ट में प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल सिंह यादव के भी नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव इटावा की जसवंत नगर सीट से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी पार्टी का सपा के साथ राज्य में सियासी गठबंधन है। वहीं स्टार प्रचारकों की सूची में स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं, जो हाल ही में भाजपासे पार्टी में आए हैं।
यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव में शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और पिछले दिनों ही उन्होंने सपा सुप्रीमों के लिए मैनपुरी की करहल सीट पर चुनाव प्रचार किया था। वहीं शिवपाल ने कहा था कि यूपी में बीजेपी को हराने के लिए हमारा पूरा परिवार एकजुट हो गया है और राज्य में सपा की अगुवाई वाले गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही है। उन्होंने दावा किया था कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

Check Also

आबकारी अधिकारी ने आबकारी दुकानों का किया औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के निर्देश पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *