लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) इन विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी लगातार मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी और मतदान में हो रही अनियमितताओं को लेकर ट्वीट कर रही है। इसी कड़ी में चैथे चरण के मतदान के दौरान भी समाजवादी पार्टी ने मतदान में हो रही अनियमितताओं को लेकर कई ट्वीट किए हैं। समाजवादी पार्टी ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा 167 बूथ संख्या 344 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को बीजेपी को वोट देने के लिए बाध्य कर रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराना सुनिश्चित करें।
वहीं एक अन्य ट्वीट में समाजवादी पार्टी ने बताया कि उन्नाव जिले की विधानसभा पुरवा 167 के बूथ संख्या- 435, 363, 226, 183, 238 और सफीपुर विधानसभा-163 के बूथ संख्या 250, 318 और बांगरमऊ विधानसभा 162 के बूथ संख्या 283, 341, 05 और 44 पर ईवीएम खराब है। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लें। वहीं समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में दावा किया है कि उन्नाव जिले की भगवंत नगर विधानसभा 166 की बूथ संख्या 388 पर मतदान अभी तक शुरू नहीं हुआ है। उन्नाव जिले की 167 पुरवा बूथ संख्या के 392 पर लगातार दूसरी ईवीएम मशीन खराब हो गई है। चुनाव आयोग संज्ञान ले ईवीएम बदलवा कर सुचारू और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें चुनाव आयोग। वहीं समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उन्नाव जिले की मोहान विधानसभा 164 बूथ नंबर 53, 54, 55 पर गांव के प्रधान वोट डालने में मतदाताओं को परेशान कर रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें। वहीं उन्नाव जिले की उन्नाव विधानसभा 165 के बूथ नंबर 71 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित।
वहीं लखनऊ जिले की 169 बख्शी का तालाब विधानसभा के बूथ नंबर 122 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है। लखनऊ जिले की 175 लखनऊ कैंट विधानसभा के बूथ नंबर 333 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है। वहीं रायबरेली की 182 सरेनी विधानसभा के बूथ नंबर 348 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित। जबकि पीलीभीत जिले के 129 पूरनपुर विधानसभा के बूथ नंबर 311 पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने से ईवीएम मशीन पर कुछ भी नहीं दिख रहा है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …