फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में आज जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनकी चेकिंग की गई।
इस दौरान थाना क्षेत्रों में बैंको में चेकिंग के दौरान लगे सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था परखी जहां उन्हें सीसीटीवी कैमरे चलते हुए सही पाये गये। जिसके उपरांत इंमरजेंसी अलार्म को जांचा। जिससे कोई घटित घटना होने पर समय रहते इंमरजेंसी अलार्म काम आ सके। इसी के चलते बैंक में मौजूद खाताधारक एंव संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई। जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनकी चेकिंग की गई और हिदायत दी गई कि कार्य होने पर ही बैंक में आये अन्यथा न आयें। अगर ऐसा होता है तो कार्यवाही सुनश्चित की जाएगी। संदिग्ध व्यक्ति बिना कार्य के बैंकों में न आयें।
