बीजेपी के खिलाफ विरोधी दलों को एकजुट करने में जुटी हैं ममता बनर्जी
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। सपा के समर्थन में लखनऊ में सभा करने के बाद अब वह दो मार्च को वाराणसी पहुंच रही हैं और वह अखिलेश यादव के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगी।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार में जुटीं पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी दो मार्च को वाराणसी जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों के लिए विधानसभा चुनाव में प्रचान करेंगी। ममता बनर्जी दो मार्च को वाराणसी पहुंचेंगी और उसी दिन शाम को वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगी। इसके बाद 3 मार्च को ऐढ़े में वह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ जनसभा को संबोधित करेंगी। फिर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर वह वापस कोलकाता लौट जाएंगी। बता दें कि सीएम ममता बनर्जी इसके पहले लखनऊ गई थीं और अखिलेश यादव के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने सोमवार को वाराणसी में कहा कि अभी हमारे पास टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन का आधिकारिक विवरण नहीं आया है। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार ममता बनर्जी 2 मार्च की शाम वाराणसी आ जाएंगी। अखिलेश यादव 3 मार्च को आएंगे। दोनों नेता ऐढ़े में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों के प्रत्याशियों के लिए समर्थन करेंगे। इसके बाद दोनों नेता वापस लौट जाएंगे।
ममता बनर्जी बीजेपी के खिलाफ विरोधी दलों को एकजुट करने में जुटी हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में जाकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालियन और तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव से भी बातचीत की थी। सीएम ममता बनर्जी का शीघ्र ही हैदराबाद जाने का भी कार्यक्रम है। हैदराबाद दौरे की तारीख यूपी चुनाव परिणाम के बाद ऐलान किया जा सकता है। इस बीच बीजेपी विरोधी सीएम की दिल्ली की बैठक भी प्रस्तावित है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …