बंगाल निकाय चुनाव में ममता बनर्जी की बम्पर जीत, 107 नगरपालिकाओं में से 102 में दर्ज की जीत

कोलकाता।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 107 नगरपालिकाओं में से 102 सीटों पर बम्पर जीत दर्ज की। इतनी शानदार जीत के बाद विरोधी दलों द्वारा चुनाव में धांधली के आरोप को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया।
ममता बनर्जी ने वाराणसी रवाना होने के पहले बुधवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए साफ कहा कि चुनाव के दौरान कोई धांधली नहीं हुई है। दार्जिलिंग के चुनाव परिणाम से वह बहुत खुश हैं तथा शीघ्र ही वहां जीटीए का चुनाव कराया जाएगा। ममता बनर्जी आज शाम को वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के मंदिर के दर्शन करेंगी और उसके बाद गंगा आरती में भी शामिल होंगी। गुरुवार को वह सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के साथ चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। सात मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के पहले ममता बनर्जी का यह दूसरा यूपी दौरा है। इस दौरे में वह पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा केंद्र वाराणसी में पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधेंगी।
बताते चलें कि विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल करने के 10 महीने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को नगर निकायों में भी पूरे विपक्ष का सूपड़ा साफ करते हुए राज्य की 107 नगरपालिकाओं में से 102 में जीत दर्ज की है और इसके साथ ही इस चुनाव में भी तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का जमकर जादू चला। जबकि उत्तर बंगाल की पहाड़ों की राजनीति में नवआगंतुक ‘हमरो पार्टी’ ने तृणमूल कांग्रेस, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और भाजपा को पछाड़ कर दार्जिलिंग नगरपालिका पर कब्जा कर लिया है।
गुरुवार को ममता बनर्जी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ रैली को संबोधित करेंगी। रैली के चलते वह बुधवार दोपहर बाद काशी पहुंचकर सबसे पहले पर मां गंगा का आशीष पाने के लिए गंगा आरती में शामिल होंगी। कल सुबह 11 बजे से संयुक्त रैली को संबोधित करेंगी। साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो में शामिल होंगी। वाराणसी में सातवें चरण का मतदान सात मार्च को है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंकने में लग गए हैं। इसी क्रम में सपा और उसके गठबंधन से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता की संयुक्त रैली तीन मार्च को ऐढ़े में होगी। ममता बनर्जी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा, ” मैं वाराणसी जा रही हैं। अखिलेश यादव के समर्थन में सभा करूंगी। बंगाल के लोग बहुत ही आशीर्वाद दिए हैं। लोगों के आशीर्वाद लेकर यूपी जा रही हूं।”

Check Also

दिल्ली में कल से शुरू होगा महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये

‘‘आप की सरकार बनी तो खाते में हर महीने आएंगे 2100 रुपये’’नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *