लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे। जहां उन्होंने रोड शो किया जिसमें भारी जनसैलाव उमडा। पीएम मोदी के रोड शो से पहले वाराणसी की सड़कों पर भाजपा समर्थकों में उत्साह नजर आया। जगह-जगह लोग टोलियों में नारेबाजी करते नजर आए।
पीएम मोदी ने सबसे पहले मलदहिया चैक पर सरदार पटेल की माला को फूलमाला पहनाई और इसके बाद बनारस की सड़कों पर उनका रोड शो शुरू हुआ, जिसमें लोगों का भारी हुजूम नजर आया। रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर लोगों ने फूलों की वर्षा की। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी के रोड शो शुरू होने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं में समर्थकों में जबरदस्त उत्साह और उमंग नजर आया। रोड शो वाले मार्ग पर भाजपा के झंडे और टोपियों पहने कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। करीब तीन किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से हुई और दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त हुई।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …