फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मसऊदी बिरादरी को उपनाम से जाना जाए यह बात राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग मुस्लिम समाज मसऊदी बिरादरी नेता बीजेपी संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय प्रांत कानपुर आरएसएस हाफिज पुत्तन मिंया ने अपने निवास स्थान पर मसऊदी समाज की एक बैठक के दौरान कही।
उन्होने कहा कि कास्ट लिस्ट में दफाली शब्द जो लिखा है वह बहुत ही गंदा और ओछा शब्द है इसलिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि अन्य बिरादरियों की तरह दफाली शब्द के स्थान पर मसऊदी लिखा जाना अति आवश्यक है जो देश मेें करोड़ो की संख्या में है और इन लोगों ने वतन के लिए बहुत बड़े बड़े काम किये है। जैसे अन्य बिरादरियों को उपनाम दिये गये है ठीक उसी तरह मसऊदी बिरादरी को उपनाम दिया जाना चाहिए। और जाति प्रमाण पत्र भी मसऊदी बिरादरी के नाम से दिया जाने लगे जैसे अन्य मुस्लिम बिरादरियों को दिया जाने लगा है।
इस दौरान मवाना से आये हुए मोहम्मद शाजिद मसऊदी,कासगंज से आये हुए अक्षन्न मिंया मसऊदी,लखनऊ से आये सिराज मसऊदी,मोहम्मद इरशाद मसऊदी,जमीर आलम मसऊदी,मोहम्मद अहमद मसऊदी,मोहम्मद असद मसऊदी,मोहम्मद अरशद मसऊदी,चांद मिंया मसऊदी,रफ्फन मिंया मसऊदी,मोहम्मद कलीम मसऊदी,मोहम्मद शकील मसऊदी आदि मौजूद रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …