फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धूरीहार निवासी 40 वर्षीय पीआरडी जबान आज्ञाराम डियूटी पर तैनाती के दौरान रोड़वेज बस ने कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज के ग्राम धूरीहार निवासी 40 वर्षीय आज्ञाराम शहर कोतवाली में पीआरडी जबान के पद पर तैंनात है। आज सुबह वह आईटीआई चौराहे पर डियूटी पर तैनात था। इस दौरान गाजियाबाद डिपो की बस से पीआरडी जबान को कुचल दिया, जिससे बस का पहिया उसके पैर के पैर से गुजर गया। जिससे उसका पैर बुरी तरह लहुलुहान हो गया। घब्ना के बाद बस चालक व परिचालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर घायल पीआरडी जबान को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की आईटीआई चौकी इंचार्ज विश्व नाथ आर्य ने मौके पर जाँच पड़ताल की।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …