यूपी में दस मार्च को जारी होंगे विधानसभा चुनाव के परिणाम
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम अभी घोषित होने में तीन दिन बाकी हैं। लेकिन लखनऊ में राम मनोहर लोहिया पार्क और जयंत चैधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय पर रंग-रोगन किया गया है। जिससे सियासी अटकलें तेज हो गयी हैं। सपा और आरएलडी के समर्थकों का कहना है कि राज्य में सपा और आरएलडी गठबंधन की सरकार बन रही है। वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा बनाए गए लोहिया पार्क में मेंटीनेंस का काम शुरू किया गया है। हालांकि राज्य में अभी सातवें चरण का मतदान बचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि लोहिया पार्क में लाइट बदलने सहित सफाई का काम शुरू हो गया है और पार्क की नई लाइट और पिलर पेंट किए जा रहे हैं। इस पार्क को राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा बनाया गया था और चुनाव परिणाम से पहले समाजवादी पार्टी से जुड़े पार्क का मेंटेनेंस किया जाना कई तरह के सवाल उठा रहा है? बताया जा रहा है कि लोहिया पार्क की सफाई और मेंटेनेंस का काम देखने के लिए कई सपा कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और बताया कि जब उन्हें सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी की सरकार आने की जानकारी मिली तो वे इस पार्क का जायजा लेने आए थे। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार आ रही है और इस वजह से यह पेंट कोटिंग शुरू की गई है। वहीं राष्ट्रीय लोकदल के लखनऊ स्थित कार्यालय को सजाया गया है और यहां पर नई कुर्सियों सहित नई खिड़कियां लगाई गई हैं। आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इमरान मसूद के मुताबिक अखिलेश यादव और जयंत चैधरी की गठबंधन सरकार आने वाली है और अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। इसके कारण पार्टी कार्यालय को सजाया गया है और विधायकों के स्वागत के लिए कार्यालय को ठीक किया जा रहा है।
बताते चलें कि यूपी में सात चरण में मतदान हो रहे हैं और राज्य में छह चरण का मतदान हो चुका है और सातवें चरण का मतदान सोमवार को होना है। वहीं राज्य में चुनाव के परिणाम दस मार्च को घोषित किए जाएंगे। राज्य में सभी सियासी दलों का दावा है कि उसकी सरकार बन रही है। बीजेपी का दावा है कि वह 300 सीटें जीत रही है। जबकि सपा गठबंधन का दावा है कि राज्य में उसकी सरकार बनने जा रही है।
