लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत हासिल कर लिया है। जिसका असर यह रहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार में भी चुनाव परिणाम के बाद दो रंग देखने को मिल रहा है। यादव परिवार में एक ओर जहां गम का माहौल है तो वहीं मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के घर बीजेपी की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। भाजपा को मिली इस बड़ी जीत के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की छोटी बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव अपनी बेटी के साथ योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचीं और जीत की बधाई दी। सीएम योगी से मुलाकात के बाद अपर्णा यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘जब तक खून में है हलचल, भगवा झुक नहीं सकता।’
उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा को एक बार फिर बहुमत मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान अपर्णा यादव के साथ उनकी बेटी भी थी। उनकी बेटी ने योगी आदित्यनाथ के माथे पर टीका लगाया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि अपर्णा की बेटी ने अपनी मां की मदद से योगी को टीका लगाया तो मुख्यमंत्री ने दुलार से बोला कि छोलो जी हो गया….वाह!
बताते चलें कि यूपी में प्रचंड बहुमत की सरकार आने के बाद दिल्ली में आज यूपी भाजपा की बड़ी बैठक होने जा रही है। यूपी के चुनाव नतीजों को लेकर दिल्ली में होने वाली अहम बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बैठक में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में यूपी सरकार के मंत्रिमंडल पर मुहर पर चर्चा होगी। वहीं बेबीरानी मौर्या, असीम अरुण समेत कई नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते है। बताया जा रहा है कि योगी सरकार के शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत कई बीजेपी दिग्गज और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल होंगे।
Check Also
आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …